पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास रविवार की देर रात धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 11 लोगों के घायल होने की भी खबर है। इसमें एक पुलिस कांस्टेबल और एक महिला शामिल है। धमाके की वजह से कई कारों में आग भी लग गई। पुलिस बम धमाके की जांच में जुटी है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके की आवाज कराची के उत्तरी नाजिमाबाद, चुंदरीगर रोड और करीमाबाद समेत अन्य इलाकों तक सुनी गई। सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का कहना है कि धमाका आईईडी से किया गया है। इससे पहले उनके कार्यालय ने कहा था कि एयरपोर्ट रोड पर एक टैंकर में धमाका हुआ है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पाकिस्तान के गृह मंत्री जिया उल हसन ने बताया कि यह हमला विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि हमले में चीनी नागरिक घायल हुए हैं, क्योंकि वे एक प्रोजेक्ट पर वहां काम कर रहे थे।