भारतीय सेना के डॉग फैंटम ने एक आर्मी ऑपरेशन में अपनी जान गंवा दी। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के काफिले पर आतंकियों के हमले के बाद ऑपरेशन चलाया जा रहा था। फैंटम के योगदान को याद करते हुए सेना की व्हाइट नाइट कोर ने X पर लिखा- हम अपने सच्चे हीरो- फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को सैल्यूट करते हैं। जब हमारे सैनिक आतंकियों के करीब पहुंच रहे थे तब फैंटम ने दुश्मन की गोलियों का सामना किया। उसकी हिम्मत, वफादारी और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। फैंटम का जन्म 25 मई, 2020 को हुआ था और उसे 12 अगस्त, 2022 को सेना में तैनात किया गया था।
Post Views: 54