Drishyamindia

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो की शुरुआत:फेज-1 के तहत बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स से आरे के बीच चली मेट्रो; PM ने किया था उद्घाटन

Advertisement

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो की सोमवार को शुरुआत हुई। एक्वा लाइन के फेज-1 के तहत बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से आरे के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो चली। सर्विस सुबह 11 बजे शुरू हुई। पहले दिन राइड का अनुभव लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। PM मोदी ने शनिवार को मेट्रो लाइन 3 के 12.69 किमी लंबे फेज-1को हरि झंडी दिखाई थी। इसके बाद उन्होंने BKC से सांताक्रूज मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो में सफर किया। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स, महाराष्ट्र सरकार की लाड़की बहन स्कीम का लाभ पाने वाली महिलाओं और मजदूरों से बातचीत की। कल से शुरू होगा रेगुलर ऑपरेशन, किराया अधिकतम 50 रुपए
मुंबई-मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (MMRC) ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि एक्वा लाइन पर मेट्रो का सामान्य ऑपरेशन मंगलवार से शुरू होगा। सर्विस सोमवार से शनिवार सुबह 6:30 बजे से रात 10:30 बजे के बीच ऑपरेट करेगी। रविवार को सर्विस सुबह 8:30 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगी। मेट्रो का किराया न्यूनतम 10 रुपए और अधिकतम 50 रुपए होगा। कॉरिडोर के 10 में से 9 स्टेशन अंडरग्राउंड
यात्री टिकट बुक करने के लिए NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड), मुंबई मेट्रो 3 मोबाइल ऐप और टिकट वेंडिंग मशीनों सहित अन्य माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं। BKC से आरे रोड के बीच के इस कॉरिडोर में 10 मेट्रो स्टेशन हैं – बीकेसी, बांद्रा कॉलोनी, सांताक्रूज़ मेट्रो, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) टर्मिनल 1, सहार रोड, CSMIA टर्मिनल 2, मारोल नाका, अंधेरी, सीप्ज, आरे कॉलोनी जेवीएलआर। इन सभी स्टेशनों में से केवल आरे JVLR स्टेशन जमीन पर है, जबकि बाकी सभी अंडरग्राउंड हैं। एक्वा लाइन मुंबई की चौथी मेट्रो कॉरिडोर है। घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन-1, अंधेरी वेस्ट-दहिसर लाइन-2ए और अंधेरी ईस्ट-दहिसर लाइन-7 पहले से ही शहर में चालू हैं।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े