Drishyamindia

रोहतक के युवक ने पाकिस्तान के बॉक्सर को हराया:अलीवाज से छीना वर्ल्ड टाइटल का खिताब, थाईलैंड में हुई प्रोफेशन बॉक्सिंग

Advertisement

हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले बॉक्सर सागर चौहान ने बैंकॉक, थाईलैंड में हुई प्रोफेशनल बॉक्सिंग में पाकिस्तान के अलीवाज को नॉकआउट करते हुए वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम किया। वर्ल्ड चैंपियन बने सागर का रोहतक पहुंचने परिजनों ने जोरदार स्वागत किया। बॉक्सर सागर चौहान ने बताया कि, थाईलैंड 30 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रोफेशनल बॉक्सिंग हुई। पाकिस्तान के बॉक्सर अलीवाज ने सागर को चैलेंज किया था, जिसे एक्सेप्ट करते हुए सागर ने अलीवाज को हराकर वर्ल्ड टाइटल का खिताब इंडिया की झोली में डाल दिया। अलीवाज आज तक नहीं हारा था फाइट
बॉक्सर सागर चौहान ने बताया कि पाकिस्तानी बॉक्सर अलीवाज आज तक कोई फाइट नहीं हारा था। अलीवाज ने उसे चैलेंज दिया था। वर्ल्ड टाइटल के लिए फाइट लड़ी गई थी। फाइट में 10 राउंड थे, लेकिन 7 राउंड में ही नॉकआउट करते हुए उसने वर्ल्ड टाइटल अलीवाज से छीन लिया। पिता चलाते हैं ऑटो, मां है गृहिणी
सागर ने बताया कि उसके पिता कुलदीप चौहान ऑटो चलाते हैं, जबकि मां सोनू गृहिणी है। उसके चाचा संजय व बड़ा भाई साहिल दोनों बॉक्सर है, लेकिन चाचा संजय को एक चोट के कारण बॉक्सिंग छोड़नी पड़ी, लेकिन हमेशा प्रेरित करते रहे। डब्ल्यू-पीए वर्ल्ड टाइटल पर नजर
बॉक्सर सागर चौहान ने बताया कि वर्ल्ड बॉक्सिंग का टाइटल जीतने के बाद खुशी तो है, लेकिन उसकी नजर डब्ल्यू-पीए वर्ल्ड बॉक्सिंग टाइटल पर है, जो आज तक कोई भारतीय नहीं जीत सका है। इसके लिए आज से ही तैयारी शुरू करेंगे। दिल्ली बाईपास से वाल्मीकि चौक तक निकाला जुलूस
वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद रोहतक पहुंचे सागर चौहान का दिल्ली बाईपास से लेकर वाल्मीकि चौक तक जुलूस निकाला गया। इसके दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण किया। साथ ही वाल्मीकि चौक पर सागर का जोरदार स्वागत किया।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े