Drishyamindia

हरियाणा में BJP के नए MLA ने अधिकारियों को धमकाया:बोले- काम करो वर्ना छोडूंगा नहीं, सस्पेंड कर दूंगा, 5 साल मुझसे झूठ मत बोलना

Advertisement

हरियाणा की बड़खल विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक धनेश अदलखा ने गुरुवार को अधिकारियों को धमकाया। अधिकारियों के साथ बैठक में धनेश अदलखा ने कहा, तुम लोगों ने क्या *$ल्लागिरी की हुई है। 5 साल तक मुझसे झूठ मत बोलना। मैं विधायक रहूं या न रहूं, किसी को नहीं छोड़ूंगा। जब तक मैं यहां हूं, सब पर नजर रखूंगा। साथ ही उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से भी कहा कि सभी अधिकारी अपने काम में सुधार लाएं वरना अगर उनके काम में कोई कमी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां तक ​​कि उन्हें सस्पेंड भी कर दूंगा। अधिकारियों के साथ बैठक में कही ये 2 अहम बातें…
समय पर राशन पहुंचना चाहिए
धनेश अदलखा ने कहा कि सभी डिपो पर समय पर राशन पहुंचना चाहिए और लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से भी कहा कि वे अपने काम में सुधार लाएं वरना अगर उनके काम में कोई कमी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समाधान नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी
विधायक धनेश अदलखा ने नगर निगम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 तारीख तक पूरे विधानसभा में सीवरेज की समस्या का समाधान हो जाना चाहिए। अगर 15 तारीख तक इसका समाधान नहीं हुआ तो 16 तारीख तक अगर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति शिकायत करता है तो अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी या अधिकारी को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। शपथ लेने से पहले अधिकारियों के साथ बैठक
बता दें कि बड़खल विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक धनेश अदलखा ने आज अरावली गोल्फ क्लब में बड़खल क्षेत्र के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के फूड इंस्पेक्टर और नगर निगम के एक्सईन के साथ मीटिंग बुलाई थी। विधायक ने शपथ लेने से पहले अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें वे अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है। 5 अक्टूबर को पुलिस अधिकारियों से हुई थी बहस
5 अक्टूबर को मतदान के दौरान जब वह अपने साथियों के साथ मतगणना स्थल पर जा रहे थे तो पुलिस ने उसे रोक लिया और कहा कि सिर्फ प्रत्याशी को ही जाने की अनुमति है। उसके साथ कोई और नहीं जा सकता। इसी बात को लेकर धनेश अदलखा ने वीडियो बना लिया और धमकी देने लगा। इसी बात को लेकर उसकी पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई थी। 6181 वोटों से विजय प्रताप सिंह को हराया
बड़खल विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के धनेश अदलखा ने कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह को 6181 वोटों से हराया। धनेश अदलखा को 79476 वोट मिले जबकि कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह को 73295 वोट मिले। इसके अलावा बीएसपी के मनोज चौधरी को 2493 वोट, AAP के ओम प्रकाश वर्मा को 1681 वोट, जेजेपी के परविंदर सिंह को 659 वोट, बीएससीपी के कमल बाली को 371 वोट, बीबीपी के प्रेम चंद गौड़ को 230 वोट मिले।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े