Drishyamindia

60 फ्लाइट में फिर बम की धमकी:एअर इंडिया की दिल्ली-कोलंबो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग; 15 दिन में 400 से ज्यादा फेक थ्रेट

Advertisement

देश के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में बम की धमकी लगातार 15वें दिन भी जारी रही। सोमवार को इंडियन एयरलाइंस की 60 से अधिक फ्लाइट्स को बम ब्लास्ट की धमकी मिली। धमकी के कारण एअर इंडिया की दिल्ली-कोलंबो AI 281 फ्लाइट की कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसमें 108 पैसेंजर्स और 8 क्रू सवार थे। फ्लाइट की जांच की गई, लेकिन खबर झूठी निकलीं। बीते 15 दिनों में 400 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम की धमकी मिल चुकी है। सभी फर्जी पाई गईं। आज मिली धमकियों में एअर इंडिया-इंडिगो 21-21 फ्लाइट, विस्तारा की 20 फ्लाइट शामिल हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए बम की धमकियां दी गईं। इसके बाद तय प्रोटोकॉल फॉलो किया गया और सिक्योरिटी कदम उठाए गए। मंत्री बोले- धमकी देने वाले नो फ्लाइंग लिस्ट में डाले जाएंगे
केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने 27 अक्टूबर को कहा कि केंद्र सरकार बम की झूठी धमकियां देने वालों को उड़ान भरने से रोकने के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है। इसके लिए सरकार कानूनों में संशोधन करने पर भी विचार कर रही है। कानूनों में बदलाव किए जाएंगे। जो लोग इस तरह की गतिविधियों में शामिल होंगे, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे लोगों को नो फ्लाइंग लिस्ट में भी डाला जाएगा। हम आने वाले दिनों में इसकी घोषणा करेंगे। बम की धमकी मामले में अब तक दो पकड़े
फ्लाइट में बम की झूठी धमकी देने वाले 25 साल के युवक को दिल्ली पुलिस ने 26 अक्टूबर को हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक 25 साल के शुभम उपाध्याय ने 25 अक्टूबर को IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम की झूठी धमकी वाली दो पोस्ट की थीं। पूछताछ में उसने बताया कि फेमस होने के लिए उसने ऐसा किया है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से 17 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया था। उसका एक दोस्त से पैसों के लिए विवाद चल रहा था। उसने दोस्त के नाम से X अकाउंट बनाया और 14 अक्टूबर को 4 फ्लाइट में बम होने की झूठी पोस्ट की थी। केंद्र की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एडवाइजरी जारी
केंद्र सरकार ने इन धमकियों पर सख्त रवैया अपनाया है। आईटी मिनिस्ट्री ने 26 अक्टूबर को एडवाइजरी जारी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा था कि अगर वे ऐसी झूठी सूचनाओं को फौरन नहीं हटाते हैं तो उन्हें आईटी एक्ट के तहत मिलने वाली इम्युनिटी रद्द कर दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि ऐसी सूचनाओं को तुरंत हटाकर इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी देनी होगी। ……………………………………. बम की धमकी से जुड़ी अन्य खबरें… होटलों को भी बम की फर्जी धमकी मिल चुकी 25 से 27 अक्टूबर तक गुजरात 10, आंध्र प्रदेश 7 और उत्तर प्रदेश के 9 होटलों को बम की धमकी के मेल भेजे गए थे। लेकिन जांच में सभी गलत पाए गए। पूरी खबर पढ़ें…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े