Drishyamindia

NEET UG पेन और पेपर से होगा:NTA सिंगल डे-सिंगल शिफ्ट में परीक्षा लेगा; अभी तक डेट घोषित नहीं

Advertisement

NEET UG परीक्षा इस साल भी पेन एंड पेपर मोड में होगी। NTA ने इसका नोटिस जारी कर दिया है। एग्‍जाम एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में होगा। पिछले साल 23 लाख स्‍टूडेंट्स अपियर हुए थे। बता दें कि NTA ने अभी तक एग्‍जाम की डेट घोषित नहीं की है। नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया गया है। बता दें कि स्‍टूडेंट्स लंबे समय से एग्‍जाम डेट घोषित होने और रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी एजुकेशन मिनिस्ट्री और कैंडिडेट्स दोनों ही के लिए मुश्किल बनी हुई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एग्जाम सिलेबस को लेकर ऑनलाइन नोटिस (बुलेटिन) 30 दिसंबर को जारी किया था है। इसके लिए कोई नया लिंक जारी नहीं किया, बल्कि पुराने बुलेटिन लिंक को ही रि-डायरेक्ट किया गया है। NEET-UG रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी से NTA पर भी सवाल उठ सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एजुकेशन मिनिस्ट्री से जुड़े अधिकारियों ने ने भी इसको लेकर चिंता जताई है और कहा है- ‘अगर परीक्षा में देरी होती है, तो ये NTA की पारदर्शिता पर भी सवाल होगा। अधिकारी ने कहा, NTA कैसे इस तरह कि स्थिति को ठीक करेगा। इससे एजेंसी पर भी सवाल उठेगा और उसकी खामियां भी सामने आ जाएंगी।’ नवंबर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए थी NEET-UG के रजिस्ट्रेशन आमतौर पर नवंबर में शुरू कर दिए जाते थे और मई में इसकी परीक्षा होती थी। कोविड-19 के बाद से इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन में धीरे-धीरे NEET-UG रजिस्ट्रेशन की तारीखें दिसंबर तक पहुंच गईं और इस साल (2025) में जनवरी के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं की गई हैं। 2019 से अब तक कब-कब हुए रजिस्ट्रेशन और परीक्षाएं बीते साल विवादों में रहा NEET UG साल 2024 में NEET UG एग्‍जाम विवादों से घिरा रहा। NTA ने तय डेट से 10 दिन पहले रिजल्‍ट जारी किया जिसके बाद स्‍टूडेंट्स ने इसमें भारी गड़बड़ी और पेपर लीक के आरोप लगाए। पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होने के बाद NTA ने विवादित सेंटर्स पर दोबारा एग्‍जाम कराया और नया रिजल्‍ट जारी किया। ये खबरे भी पढ़ें… JEE एडवांस्ड के अटेम्‍प्‍ट नहीं बढ़ेंगे: सुप्रीम कोर्ट ने 2 से बढ़ाकर 3 अटेम्‍प्‍ट करने की याचिका खारिज की सुप्रीम कोर्ट ने आज JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए अटेम्‍प्‍ट्स की गिनती 2 से बढ़ाकर 3 करने की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि अदालत जॉइंट एडमिशन बोर्ड यानी JAB के फैसले को बरकरार रखेगी। हालांकि, जिन स्‍टूडेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर की है, उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट ने इस साल होने जा रहे एग्‍जाम में बैठने के लिए वन-टाइम रिलेक्‍सेशन दिया है। पूरी खबर पढ़ें…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े