Drishyamindia

अपराधियों ने युवक को मारी गोली…मौके पर हुई मौत:बेतिया में जांच में जुटी पुलिस, पूर्वी चंपारण का बताया जा रहा है मृतक

Advertisement

बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर नहर के पास की है। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। सदर एसडीपीओ-वन विवेक दीप ने बताया कि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। डीएसपी ने बताया कि युवक की सर में गोली लगी है जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार युवक पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला है। वह अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल युवक के घर और परिजनों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है। हालांकि घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटनास्थल से पुलिस मृतक की बाइक को बरामद की है। वहीं कुछ दूरी पर पुलिस ने एक और बाइक बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने युवक को रोककर गोली मारी और फिर फरार हो गए। एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि मृत युवक के पास से जो बाइक मिली है वह बाइक मोतिहारी की बताई जा रही है। फिलहाल मृत की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस बाइक के आधार पर मान रही है कि युवक पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला है। घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ-वन विवेक दीप पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े