रांची | रांची यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजेमेंट स्टडीज (आईएमएस) में सोमवार को एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इसमें विशेषज्ञों और रिसोर्स पर्सन ने मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को करियर निर्माण के टिप्स दिए। नित्य हो रहे बदलाव और भविष्य के रुझानों पर चर्चा करते हुए व्यावहारिक सलाह दी गई। पैनलिस्ट में डॉ. रमन बल्लभ, एमके गुप्ता, एनके ओझा, अभिमन्यु , रश्मि दयाल ने छात्रों के साथ इंट्रैक्शन किया। आईएमएस के डायरेक्टर डॉ. वीएस तिवारी और कोऑर्डिनेटर डॉ. नीलू कुमारी ने कहा कि बिजनेस छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने को लेकर संस्थान द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
Post Views: 54