दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर सीपीआईएम के राष्ट्रीय आवाहन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण का पुतला दहन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए वित्त मंत्री के पेश किए गए नए बजट को किसान विरोधी बजट बताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब गुरबों के विरोधी नीति को अपनाकर काम कर रही है। आज किसान देश के हर मोर्चे पर खड़े होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने को विवश हैं। एमएसपी के सवाल पर सरकार चुप्पी साध कर बैठी है। किसानों को समय से उनकी फसल क्षति का मुआवजा तक नहीं दिया जाता है। सीपीएम के दरभंगा जिला सचिव राम किशोर पासवान ने बताया कि सरकार के पेश किए गए नया बजट गरीब, किसान और मजदूर विरोधी हैं। किसानों के लिए दो गुना किसान निधि की राशि दिए जाने की घोषणा की गई है। हालांकि किसानों का केसीसी लोन माफ नहीं हुआ है। स्मार्ट मीटर लगाकर गरीब मजदूरों की बिजली काटी जा रही है। किसान और गरीब मजदूरों को 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाना चाहिए था। जो बजट पेश किया गया है। उसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। अगर बजट को वापस नहीं लिया जाता है तो सीपीआईएम उग्र आंदोलन करेगी।
