Drishyamindia

आज क्वार्टर फाइनल का खेला जाएगा मैच:वॉलीबॉल बालक खेल प्रतियोगिता, भागलपुर और सारण के बीच होगा मुकाबला

Advertisement

भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में बिहार राज्य (अंतरजिला) विद्यालय वॉलीबॉल अंडर 14(बालक)खेल प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन पूरा हुआ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से नियुक्त प्रतियोगिता के संयोजक संजीव कुमार सिंह, बिहार राज्य वॉलीबॉल संघ के कोचिंग सचिव नीलकमल राय ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। आज सोमवार सुबह 7 बजे से क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। बेगूसराय और जहानाबाद के बीच भी मैच बेगूसराय बनाम जहानाबाद, एकलव्य बनाम गोपालगंज, औरंगाबाद बनाम रोहतास और भागलपुर बनाम सारण के बीच मैच होगा। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, सचिव जिला वॉलीबॉल संघ अजय कुमार राय, एथलेटिक संघ के सचिव नसर आलम, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शंभू कुमार सहित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, करुणेश कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, मुरारी सिंह, अमन कुमार, शारीरिक शिक्षक नीरज राय, संजीव राय, चंद्रभूषण राय, किरण कुमारी, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, कुमार हीरा, अमीर खान, राकेश कुमार, रविकांत रंजन सहित अनेक खेल प्रेमी और शारीरिक शिक्षक मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े