गोपालगंज में गुरुवार को हजियापुर मोड़ के पास एनएच-27 पर आपसी विवाद को लेकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। tजिसके बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शहर के रामनरेश नगर मोहल्ला निवासी आरिफ अंसारी बाइक से हजियापुर मोड़ पर सामान खरीदने गए थे। इसी बीच बाइक सवार कुछ युवकों ने युवक को रोकर उसपर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और मौके का फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। जख्मी युवक आरिफ अंसारी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर हजियापुर गांव के ही युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित युवक ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार थे और चाकू गोद कर जख्मी कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
