Drishyamindia

आरा के रास्ते चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें:दिवाली-छठ पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा; उधना-जयनगर,पुणे-दानापुर के बीच एक-एक फेरी चलेगी

Advertisement

दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इसी कड़ी में पटना, आरा, बक्सर, पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दिल्ली से जयनगर और भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। साथ ही उधना-जयनगर और पुणे-दानापुर के बीच एक-एक फेरी अनारक्षित स्पेशल का भी परिचालन किया जा रहा है। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है। देखें ट्रेनों की लिस्ट 1. गाड़ी संख्या 04034/04033 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल- डीडीयू, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते दिल्ली और जयनगर के मध्य गाड़ी संख्या 04034/04033 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगी। गाड़ी सं. 04034 दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल दिल्ली से 30 अक्टूबर, 2 एवं 5 नवम्बर, 2024 को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04033 जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 1, 4 एवं 7 नवम्बर, 2024 को जयनगर से 4 बजे खुलकर 10.50 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी । 2. गाड़ी संख्या 04036/04035 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल-डीडीयू, पटना, किऊल, जमालपुर के रास्ते नई दिल्ली और भागलपुर के मध्य गाड़ी संख्या 04036/04035 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 15 कोच होंगे । गाड़ी सं. 04036 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04035 भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवम्बर, 2024 को भागलपुर से 13.00 बजे खुलकर 18.35 बजे पटना सहित अन्य स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 3. गाड़ी संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल- डीडीयू, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते उधना से जयनगर तथा वापसी में जयनगर से उज्जैन के मध्य गाड़ी संख्या 09039/09094 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 06 एवं शयनयान श्रेणी के 07 कोच होंगे जो सभी अनारक्षित कोच के रूप में प्रयोग किया जायेगा। गाड़ी सं. 09039 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल उधना से 28 अक्टूबर, 2024 सोमवार को 10.15 बजे खुलकर मंगलवार को 23.00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को 07.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 09040 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल 30 अक्टूबर, 2024 बुधवार को जयनगर से 11.30 बजे खुलकर 17.00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी । 4. गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल- जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू के रास्ते पुणे और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी सं. 01419 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर, 2024 सोमवार को 10.50 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 01420 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 29 अक्टूबर, 2024 को दानापुर से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 09.55 बजे पुणे पहुंचेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े