शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड ओवर ब्रिज स्थित छठीया घाट के पास सोमवार रात अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर चालक को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के दोघरा टोला वार्ड नंबर-10 निवासी रामजी यादव का 33 वर्षीय बेटा लगन यादव है। जो ट्रैक्टर चालक था। परिजन अस्पताल ले गए, पर नहीं बची जान मृतक के भाई शिवम कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर अपने गांव से ट्रैक्टर लेकर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खिरीटाड़ गांव स्थित बधार में लकड़ी ले जाने के लिए आया था। सोमवार की रात ट्रैक्टर लेकर वापस गांव लौट रहा था। इसी दौरान प्राइवेट बस स्टैंड ओवर ब्रिज स्थित छठिया घाट के समीप वह असंतुलित होकर ट्रैक्टर से गिर पड़ा। पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। भतीजे ने फोन कर सूचना दी कि वे ट्रैक्टर के नीचे दब गए। परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने 5 भाई व एक बहन में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां धनती देवी, पत्नी भगरती देवी, 2 बेटे कुंदन व नंदन है।
