किशनगंज के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया बाजार में की गई कार्रवाई में एक तस्कर को 103 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी की 41वीं बटालियन निंबुगुरी बीओपी के जवानों को सूचना मिली थी कि गलगलिया बाजार में मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। इस सूचना पर एसएसबी ने गलगलिया थाना की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया। जहां जांच के दौरान एक व्यक्ति को फूलों की टोकरी के साथ देखा गया। संदेह होने पर जब टोकरी की तलाशी ली गई, तो उसमें छिपाकर रखा गया ब्राउन शुगर बरामद हुआ। तस्कर गिरफ्तार पकड़े गए आरोपी की पहचान दरभंगिया टोला, गलगलिया निवासी राम चंद्र माली के बेटे कमल माली (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार ने बताया कि इस सफल कार्रवाई में एसएसबी जवानों के अलावा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी, एसआई भूषण झा सहित अन्य पुलिसकर्मी और एस एस बी के कई जवान शामिल थे।
