पटना के इस्कॉन मंदिर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस्कॉन भागलपुर के अध्यक्ष रक्षक गिरिधारी दास ने प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास पर रेप और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुजारी और बाउंसरों ने मारपीट की रक्षक गिरिधारी दास ने कहा कि कृष्ण कृपा दास के गबन और अन्य घटनाओं के बारे में इस्कॉन अथॉरिटी को जानकारी दी थी। रविवार को सुलह करने के लिए उन्हें और उनके साथियों को बुलाया था। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। बाउंसर और मंदिर के अन्य पुजारियों ने उनके साथ मारपीट की है। घटना के बाद रक्षक गिरिधारी दास के साथ 15 से 16 लोग कोतवाली पहुंचे। 6 लोगों को चोटें आईं हैं। मामले की सूचना पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद कोतवाली थाने पर पहुंचे हैं। पूछताछ की जा रही है। मंदिर प्रेसिडेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग वहीं, बजरंग सेना ने इस घटना पर विरोध जताया है। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। पटना मंदिर प्रेसिडेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
