सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रहपूरा चौक के पास गुरुवार की शाम एक अज्ञात ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतक की पहचान सहरसा नगर निगम वार्ड 4 के बेंगहा निवासी कैलाश साह के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के ढोली मोहनपुर निवासी किसुन साह(62) और सहरसा नगर निगम वार्ड 5 परसहा के मुन्ना(30) के रूप में हुई हैं। दोनों घायलों का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है। रिश्तेदार के दाह संस्कार से लौट रहे थे मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता अपने रिश्ते में साडू के आकस्मिक निधन पर उनके दाह संस्कार में शामिल के लिए घर निकले थे और लौटने के दौरान हादसा के शिकार हो गए। तीनों एक बाइक पर सवार होकर विनोद साह के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। तभी रहपूरा चौक के पास एक अज्ञात ई-रिक्शा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को तत्काल सिमरी बख्तियारपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कैलाश साह को मृत घोषित कर दिया। जांच में जुटी पुलिस सिमरी बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस फरार ई-रिक्शा चालक की तलाश में जुटी है।
