बिहार यात्रा के दौरान शनिवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा हिंदू स्वाभिमान यात्रा के संबंध में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-वो कह रहे हैं कि हिंदू धर्म खतरे में हैं। मैं बोल रहा हूं बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में रहते हुए कोई धर्म खतरे में नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। धर्म के प्रचार के मकसद से कोई व्यक्ति घूम रहा है। लॉ एंड ऑर्डर सरकार देख रही है। कोई भी व्यक्ति अपने धर्म का प्रचार कर रहा है तो वह कर सकता है। शराब पीना गलत, यह सभी लोग जानते हैं
उन्होंने बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले में कहा- शराब से मौत वहां भी होती है, जहां शराबबंदी कानून नहीं है। इस मौत को शराबबंदी कानून से जोड़कर मत देखिए। जहां भी मौत हुई है, यह काफी दुखद घटना है। उन्होंने कहा- जहरीली शराब से इतनी संख्या में लोगों की मौत हो रही, वो काफी गहरी चिंता का विषय है। शराब पीना गलत है, यह सभी लोग जानते हैं। इसके बावजूद भी जहां भी लोग शराब पीते हैं, उसका कुप्रभाव उनके ऊपर होता है। सभी लोगों से मेरा आग्रह है कि सरकार कोशिश कर रही है कि लोग शराब न पिएं। शराबबंदी मामले में समीक्षा करने की जरूरत नहीं
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- हम तो पहले भी कहे थे कि कानून अपनी जगह काम कर रही है। लेकिन जब तक आम लोगों का सहयोग इस काम में नहीं मिलेगा तब तक बिहार में शत प्रतिशत शराबबंदी हो जाए, यह संभव नहीं है। बिहार में शराबबंदी मामले में समीक्षा करने की जरूरत नहीं है। इधर, मुजफ्फरपुर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा के साथ बड़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उनका कहना है कि इस यात्रा से वह एनडीए और अपने संगठन को मजबूत करेंगे।
