पूर्णिया में बीती रात दो ट्रक की आमने- सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद से दूसरा ट्रक ड्राइवर फरार है। जबकिजान गंवाने वाले चालक की पहचान गौरव कुमार (50) के रूप में हुई है, जो जालंधर का रहने वाला है। हादसा NH-31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी बाइपास पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरा ट्रक चालक वाहन लेकर फरार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक मरंगा से गुलाबबाग की ओर जा रहा थी। माल लदे ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी, जिसके चलते दोनों ट्रकों की आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे। ट्रक चालक को GMCH पूर्णिया लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरा ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है।
