मोतिहारी में ऐतिहासिक होगा अरेराज सोमेश्वर नाथ महोत्सव। इसमें चार बड़े कला कार शामिल होंगे। दो दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसको लेकर अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि अरेराज में आयोजित होने वाले सोमेश्वर नाथ महोत्सव की तारीख तय हो गई है। कार्यक्रम आगामी चार और पांच नवंबर को होना है। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। एसडीओ ने आगे बताया कि कलाकार चयन समिति की ओर से कलाकारों का चयन कर लिया गया है। 4 नवंबर को पार्श्व गायिका श्वेता पंडित और अपूर्वा प्रियदर्शी शामिल होंगी। 5 नवंबर को ऐश्वर्य निगम और दीपाली सहाय का कार्यक्रम कराया जाएगा। इसके अलावा लोगो के टेंशन को दूर करने के लिए 5 नवंबर को सुनील पाल, हास्य कलाकार को बुलाया गया है। जो कि लोगों को हंसाने का काम करेंगे। इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। एसडीओ ने बताया कि इन सभी कलाकार की सूची बना कर भेज दिया गया है।
