औरंगाबाद में एनएच-139 पर निर्माणाधीन हरिहरगंज बाइपास में संडा-मटपा रोड पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी प्रदर्शन जारी रखा। निर्माण कार्य को ठप करा दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग पर संज्ञान लेने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी सुधीर कुमार प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे मटपा पंचायत के मुखिया सरून कुमार ने बताया कि पदाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और वीआईपी रेफ्रेंस के आधार पर ओवरब्रिज की मांग की। उन्होंने बताया कि मांग पर विभाग एक माह के अंदर डीपीआर तैयार कर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दे देगा। पदाधिकारियों की बात से आश्वस्त होकर प्रदर्शनकारियों ने ओवरब्रिज की मांग पर सहमति जताई और प्रदर्शन समाप्त किया। बुधवार को प्रदर्शन किया था शुरू 15 जनवरी बुधवार को नेशनल हाईवे 139 पर निर्माणाधीन हरिहरगंज बाइपास में संडा-मटपा रोड पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया गया था और निर्माण कार्य को बंद करा दिया था। मुखिया सरून कुमार ने बताया कि संडा- मटपा रोड दर्जनों गांव के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है। जिसके कारण यह सड़क काफी व्यस्त रहता है। मार्ग पर ओवरब्रिज न बनने से दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। भविष्य में होने वाले जान-माल के खतरे की आशंका से आमलोगों में भय है, लेकिन गुरुवार को पदाधिकारियों की बात से आश्वस्त होकर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
