Drishyamindia

औरंगाबाद में भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन:एक हजार से ज्यादा युवा कार्यक्रम में हुए शामिल, पारंपरिक ड्रेस में मनाया उत्साह

Advertisement

औरंगाबाद के रफीगंज में एक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार रात राष्ट्रीय कला मंच की ओर से डांडिया नाइट सह भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी डॉ. मनोज कुमार शर्मा, पूर्व छात्र नेता शुभम सिंह, नगर मंत्री किशु गुप्ता, हार्दिक सिंह राजपूत, प्रांशु सिंह राजपूत, उज्जवल मिश्रा सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजकों ने कहा कि डांडिया प्रोग्राम आयोजित होने से आसपास के लोगों में काफी उत्साह दिखा। महोत्सव में करीब 1000 से अधिक लोग शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने बताया कि कार्यक्रम में पारंपरिक ड्रेस अनिवार्य किया गया था। युवाओं में रहा उत्साह सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, पीटीसी मैनेजर शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। नगर मंत्री किशु गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन से युवा गरबा को लेकर उत्साहित हुए और हमारी संस्कृति को मजबूती मिली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े