Drishyamindia

कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल-आंगनवाड़ी 18 तक बंद:किशनगंज में कोल्ड डे का अलर्ट, DM ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की

Advertisement

किशनगंज में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 18 जनवरी तक राज्य में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए किशनगंज जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने 17 और 18 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह से बंद रहेंगे। कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इन कक्षाओं के लिए सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 9:30 बजे के बाद ही खुलेंगे। साथ ही, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम 3:30 बजे से पहले छुट्टी करने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े