Drishyamindia

कटिहार सांसद बरारी विधानसभा के दौरे पर पहुंचे:विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल, कहा-  स्वास्थ्य केन्द्र की शिकायतें मिल रही; अधिकारियों को देंगे निर्देश

Advertisement

कटिहार सांसद ने समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण किया। लचर व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी को अवगत कराने का आश्वासन दिया है। सांसद तारिक अनवर ने कहा कि पिछले कई दिनों से लोगों से शिकायत मिल रही है कि समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति काफी दयनीय है। बेहतर चिकित्सा लोगों को नहीं मिल रही है। एक्स रे और आईसीयू भी नहीं है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी डॉक्टर भी नदारद थे। इसलिए लोगों को समुचित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है। तारिक अनवर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेली की दयनीय स्थिति को लेकर वो जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को भी अवगत कराएंगे। जानकारी के मुताबिक समेली प्रखंड का यर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र एनएच से जुड़ा हुआ है और आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है इसलिए इस सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की स्थिति में सुधार बेहद जरूरी है ताकि लोगो को समुचित इलाज मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े