मुजफ्फरपुर में पुलिस ने कपड़ा दुकानदार दीपांशु कुमार की गोली कांड मामले का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने पूर्व में लूटपाट की घटना में शामिल और इस घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास देसी कट्टा, पिस्टल, कारतूस और लूट की बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अपराधी आज भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे, इससे पहले ही पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों की पहचान अविनाश कुमार, राहुल साहनी, मंजेश कुमार, महेश कुमार, निरंजन कुमार और दीपू कुमार रूप में हुई है। बताया गया कि जांच में दीपांशु के बड़े भाई की पहले हत्या हुई थी। उसमें बड़े अपराधी शामिल हैं जो जेल में है। अब केस में कोर्ट में गवाही होने वाली थी। जिसको लेकर दीपांशु को लगातार धमकी दी जा रही थी। इस बात की जानकारी पहले पुलिस को नहीं थी। गोली लगने के बाद दीपांशु ने पुलिस को बताया कि गोली चलने का यही कारण था। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि कपड़ा दुकानदार दीपांशु कुमार गोली लगी थी। घटना को लेकर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। इस दौरान पुलिस ने कांड के नामजद अभियुक्त दीप कुमार को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की गई, जिसकी निशान देही पर सुभानपुर चौड़ में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची तो मौके पर उपस्थित पांच युवक वहां से भागने लगे। पुलिस टीम ने घेर का सभी को पकड़ा जिसके बाद उन सभी की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, चार कारतूस, पूर्व की लूटपाट की घटना में लूटा हुआ बैग और लूटी एक बाइक भी बरामद हुई है। आज भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे हुए थे।
कपड़ा दुकानदार को मारी थी गोली, 6 बदमाश गिरफ्तार:मुजफ्फरपुर में लूटपाट गिरोह के हैं सभी, भाई की हत्या में गवाही देने की धमकी देते थे
