करवाचौथ व्रत को लेकर बक्सर के बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। बाजार में साड़ी, चूड़ी, मिट्टी के करवा, नारियल, के अलावा मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं काफी उत्साहित दिखाई दे रही हैं। 20 अक्टूबर को इस साल करवा चौथ मनाया जा रहा है। जिसको लेकर दुकानदारों ने अबतक के कारोबार को लेकर बताया है कि कारोबार अच्छा चला है। कल दोपहर तक कारोबार में और बढ़ोतरी की भी संभावना है। ब्यूटी पार्लर और मेंहदी की दुकान में भीड़ करवा चौथ आते ही बाजार में आकर्षक डिजाइन की मेहंदी लगाने वाले डिजाइनर्स के व्यापार में तेजी आ जाती है। मेहंदी लगाने वाले दुकानदार महिलाओं को केटलॉग से डिजाइन दिखाकर मेहंदी लगा रहे हैं। दुकानों में हर दिन लगातार भीड़ बढ़ रही है। ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भिड़ दो दिन पहले से ही देखने को मिल रही है। शहर से लेकर गांव की महिलाएं मेहंदी और श्रृंगार के लिए पहले से अपना बुकिंग करा चुकी है। पति के लंबी उम्र के लिए व्रत इस व्रत को लेकर महिलाओं ने बताया कि पुराने समय से चली आ रही परंपरा है। जिसमें वो पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए पूरे श्रृंगार के साथ सुबह से रात तक बिना कुछ खाए व्रत को रखती हैं। देर रात चांद निकलने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत को पूरा करती है। बता दें कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है।
