Drishyamindia

कल से चास एसडीओ कोर्ट में अधिवक्ता करेंगे काम:नए भवन में बैठने को लेकर चल रहा गतिरोध खत्म, जल्द होगी पूरी व्यवस्था

Advertisement

चास एसडीओ कोर्ट के अधिवक्ताओं को नए भवन में बैठने को लेकर तीन दिनों से गतिरोध चल रहा था, जिसका आज निराकरण हो गया। एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता और चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के मौजूदगी में अधिवक्ता प्रतिनिधियों से सकारात्मक बात हुई। एसडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अधिवक्ताओं को नए परिसर में बैठने की व्यवस्था किया जायेगा तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जहां पूर्व में अधिवक्ता लोग बैठ रहे थे। वहीं से कार्य करेंगे। वार्ता में संघ के प्रभारी महासचिव महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि, कार्यकारिणी सदस्य अतुल कुमार, मृत्युंजय मल्लिक, सम्पूर्ण चंद्र लायक, कामदेव पाठक, अमरेश कुमार, परीक्षित कुमार यादव, चंडी चरण महतो, अनिल महतो, अनंत कुमार पांडेय, एस डी पांडेय, कमल प्रकाश महतो विश्वजीत कुमार, समेत कई अधिवक्ता मौजद थे। एसडीओ कोर्ट में कल से पूर्व की तरह न्यायिक कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। ज्ञात हो कि तीन दिनों से अनुमंडल कोर्ट के अधिवक्तागण न्यायालय का बहिष्कार कर रहे थे। जिसके कारण कोई न्यायिक कार्य नहीं हो रहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े