Drishyamindia

केस नहीं उठाने पर महिला को जान मारने की धमकी:जमुई में पति पर बेटे को अगवा करने का आरोप, एसपी से लगाई मदद की गुहार

Advertisement

जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के नवादा गांव की रहने वाली सोनम देवी ने बेटे के अपहरण को आरोप लगाते हुए पति और ससुरालवालों के खिलाफ एसपी चंद्र प्रकाश को आवेदन दिया है। आवेदन में महिला ने बताया कि केस नहीं उठाने पर बेटा नहीं देने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही है। महिला ने बताया कि ससुरालवाले और पति द्वारा के दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके अलावा पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया जाता था। जिसको लेकर उसने केस दर्ज किया था। अब उसी को उठाने के लिए उसे धमकी दी जा रही है। केस नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी पूरे मामले की जानकारी देते हुए सोनम देवी बताती हैं कि 8 दिसंबर 2019 को राजन राम के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरवाले दहेज़ को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। 8 सितंबर 2020 को उसने एक पुत्र को जन्म दिया। जिसके बाद पति दिल्ली स्थित गुड़गांव के प्राइवेट कंपनी में काम करने चला गया। वहां एक लड़की के साथ उसका अवैध संबंध था। जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया जाता था। साल 2021 में उसने दहेज उत्पीड़न को लेकर कोर्ट में मामला दर्ज करवाया था। केस उठाने के लिए उसके पति और ससुरालवालों ने उसके साढ़े तीन साल के बच्चे को 24 जून 2024 को अगवा कर लिया था और मोबाइल नंबर बंद करके उसे दिल्ली लेकर भाग गया। वहीं, दो दिन पहले उसके देवर उत्तम कुमार ने फोन करके कहा कि जब तक तुम कोर्ट में जाकर केस को नहीं उठा लेती तब तक तुम्हारा बेटा तुम्हें नहीं दिया जाएगा। इसके साथ उसने जान से मारने की धमकी दी। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई मामले को लेकर एसपी ने बताया कि इसकी जांच का आदेश चंद्रमंडी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को दी गई है। वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में इससे संबंधित कोई आवेदन नहीं दिया गया है। कोर्ट में केस की गई होगी टी उन्हें जानकारी नहीं है। यदि जानकारी होती तो निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई की जाती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े