रांची | कोल इंडिया प्रबंधन ने ठेका श्रमिकों को दिए जाने वाले 8.33% बोनस पर मुहर लगा दी है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को कोयला ठेका श्रमिकों को बोनस का भुगतान करने संबंधी आदेश जारी कर दिया जाएगा। मालूम हो कि 29 सितंबर को दिल्ली में हुई जेबीसीसीआई 11 की मानकीकरण समिति में नियमित कामगारों और ठेका श्रमिकों को 8.33% सालाना बोनस देने का निर्णय लिया गया था। नियमित कामगारों को बोनस भुगतान करने का आदेश तत्काल जारी हो गया था, जबकि ठेका श्रमिकों के बोनस के निर्णय को बोर्ड की मंजूरी मिलनी बाकी थी।
Post Views: 89