कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव के पास एनएच-2 पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेज होने के कारण ड्राइवर अंदर फंस गया था। हालांकि ग्रामीणों ने केबिन खोल कर चालक और खलासी को बाहर निकाल लिया। इसके बाद इलाज के लिए कुदरा पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुदरा थाना में मौजूद दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची। घायलों की पहचान वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के अंधर गांव के स्वर्गीय दशरथ यादव का बेटा महेश यादव और पश्चिम बंगाल के मोहिपीठ थाना क्षेत्र के देवूपुर गांव के दीपक मोती का 32 साल का बेटा सतनु मोती के रूप की गई है। फिलहाल दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार खाना बनाने के दौरान आग लगने की घटना हुई थी। कुदरा थाना प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि नाथूपुर गांव के पास ट्रक में आग लगने की घटना को लेकर जानकारी मिली थी। स्थल पर पहुंच कर चालक को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं सका है। बता दे कि आग पर काबू पा लिया गया है।
