भास्कर न्यूज।पूर्णिया नगर निगम सभागार में आपदा जोखिम न्यूनीकरण सह प्रबंधन कार्यक्रम के तहत छठ सुरक्षा एवं बाढ़ रिकवरी विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला के सरकारी विभाग के कर्मी, अंचलाधिकारी, आपदा मित्र एवं गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवक ने भाग लिया। जिला आपदा प्रबंधन,यूनिसेफ, बिहार इंटर एजेंसी एवं आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम(भारत) के सहयोग से आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी टेशलाल सिंह ने कहा की लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा 5 नवंबर नहाय खाय से शुरू हो रहा है। छठ महापर्व के दौरान ख़तरनाक घाट एवं छठ घाट पर सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु पर ध्यान रखने की जरुरत है ताकि किसी भी प्रकार अप्रिय घटना घटित नहीं हो।इस दौरान किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है।
Post Views: 33