भास्कर न्यूज | लखीसराय खेल संस्कृति को प्रभावी बनाने के लिए समाहरणालय सभागार में रविवार को डीएम मिथलेश मिश्र ने जिले के खेल संगठनों के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न खेल से जुड़े संगठन के पदाधिकारी व खिलाड़ी शामिल हुए। डीएम ने खेलों को बढ़ावा देने और उसमें आने वाली बाधाओं को लेकर उपस्थित खिलाड़ियों व उनके पदाधिकारी से सुझाव मांगे। अधिकांश सुझाव में व्यवस्थित खेल मैदान, चेंजिंग रूम, पेयजल व शौचालय सुविधा का अभाव बताया गया। डीएम ने उक्त समस्याओं के निदान के लिए सकारात्मक पहल पर जोर दिया। उन्होंने शीघ्र उक्त समस्या का निदान की बात कही। डीएम ने कहा कि खेल संस्कृति को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक महीने के पहले रविवार को एक बजे पूर्वाह्न समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के खेल संगठनों के साथ बैठक होगी। उन्होंने उपस्थित खेल प्रेमियों से जिले के खेल मैदान रूपी मंदिरों की खोज करने की सलाह देते हुए सहयोग की अपील की। डीएम ने खेल संगठनों से कबड्डी, हॉकी, ताइक्वांडो, बॉलीबाल, खो-खो व फुटबॉल हर खेल के लिए टीम तैयार करने को कहा। उन्होंने खेल को अलविदा कह चुके खिलाड़ियों से अनुभव साझा करने के उद्देश्य से उनके साथ बैठक करने पर जोर दिया। इससे पहले उन्होंने सरकारी स्कूलों के खेल प्रशिक्षकों की बैठक करेंगे।
