कटिहार के समेली हॉल्ट के पास रविवार को तालाब नुमा गड्ढे में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान चकला मौला नगर निवासी दीपक कुमार (18) पिता चंदन कुमार पंडित, हिमांशु कुमार (18) पिता श्रवण ठाकुर, अभिजीत कुमार (18)पिता चंदन कुमार मंडल और सौरभ कुमार (150) पिता मिट्ठू मंडल के रूप में की गई है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। घटना की जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव मिलते ही वो अन्य नेताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। वहीं पुलिस बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दी है। 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की सुनील कुमार यादव ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान ऐसी त्रासदी बेहद दुखद है। उन्होंने सरकार से मृतक बच्चों के परिवारों को 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है, ताकि उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस घटना की जानकारी कटिहार सांसद तारीक अनवर को भी दी, जिन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे जल्द ही पीड़ित परिवारों से मिलने कटिहार आएंगे। घटनास्थल पर कई कांग्रेस नेता मौजूद थे, जिन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
