Drishyamindia

गर्भवती महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत:अररिया के पलासी थाने की घटना, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

अररिया जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ कालियागंज वार्ड संख्या 5 में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलासी थाने की पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर रविवार की देर शाम पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया। जहां शव का पोस्टमॉर्टम कराकर विवाहिता के मायके वालों को सौंप दिया गया। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्षों पर जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है। इधर पलासी थाना की पुलिस ने मृत महिला के पति को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। मृतका की पहचान बलुआ कालियागंज वार्ड संख्या 5 निवासी शंभू साह की 24 साल की पत्नी रुक्मिणी देवी के रूप में की गई है। घटना को लेकर महिला के पिता मिश्रीलाल साह ने कहा कि उनकी बेटी की शादी 2015 में बलुआ कालियागंज वार्ड संख्या 5 निवासी शंभू साह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उनका दामाद शंभू साह नशा का सेवन करके उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। इस दौरान शनिवार की सुबह उनके बटी के ससुराल के बगल वाले एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी के साथ मारपीट कर जान से मार दिया गया है। इसके बाद वह बलुआ कालियागंज पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बेची को मृत पाया। इसके बाद घटना की सूचना पलासी थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलासी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था। महिला के पिता ने जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े