गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र में एक जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो निवासी रितेश पाण्डेय और अनिमेश पाण्डेय के रूप में हुई है। घटना 14 जनवरी की रात की है, जब रंगामटी गांव के मणिलाल वर्मा पर छह युवकों ने उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और दो बाइक भी जब्त की गई हैं। पीड़ित के बेटे इंद्रदेव कुमार वर्मा की शिकायत पर जमुआ थाना में केस नंबर 03/2025 दर्ज किया गया है। मामले में विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि शेष चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
