लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के निकट केनरा बैंक के अपोजिट गुमटी का ऊपरी पल्ला सिर पर गिरने से जख्मी युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने का मामला उजागर हुआ है। अपनी दुकान का दरवाजा खोल रहे युवक द्वारा ऊपरी पल्ला लगाने में बरती गई थोड़ी सी असावधानी युवक के मौत का कारण बन गई। सदर अस्पताल में हुई इस मौत के संबंध में परिजनों द्वारा बताया गया कि गुरुवार की सुबह दुकान खोलने गया था। लोहे का ऊपरी पल्ला खोलने के दौरान लोहे का रॉड या सांकल सही जगह पर नहीं फंसने पर दुकानदार के सिर पर ही आकर पल्ला गिर पड़ा। वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी हालत में स्वर्गीय शंकर साव के पुत्र 28 वर्षीय मनीष कुमार को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Post Views: 39