मधुबनी के नगर थाना क्षेत्र के कौतवाली चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में शुक्रवार देर रात चोरों ने कटर से काटकर करीब 6 लाख रुपए से अधिक की चोरी कर ली। घटना मधुबनी-पंडौल मार्ग स्थित एसपी आवास के पास की है। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गए। चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को शनिवार की सुबह मिली, जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि चोरों ने एंबुलेंस का इस्तेमाल कर चोरी को अंजाम दिया है। 17 मिनट में चोरी कर भागे सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि शुक्रवार-शनिवार की सुबह 2:48 बजे एक सफेद रंग की एंबुलेंस वैन एसबीआई बैंक एटीएम के सामने आकर रुकती है। फिर वैन से तीन युवक उतरकर एटीएम के अंदर गए और शटर को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटना शुरू किया और करीब 17 मिनट के भीतर चोरी को अंजाम देकर 3:02 बजे वहां से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, एटीएम से कैश चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोरों की गतिविधि स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने भी मौके का दौरा किया और एटीएम में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की। यह घटना बैंक और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, खासकर जब घटना एसपी आवास के पास हुई। पुलिस अब एंबुलेंस और चोरों की पहचान कर उनके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है की चार की संख्या में चोर एंबुलेंस से आए और एटीएम एटीएम मशीन को कटर से काटकर चोरी की घटना को दिया। फिलहाल अभी तक एटीएम से कितने चोरी हुई है यह क्लियर नहीं हो पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।