झारखंड के गोड्डा जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। पथरगामा थाना क्षेत्र के केंदुआ में नहर के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें कस्तूरिया गांव निवासी मनोज साह का पुत्र जेलर साह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। स्थानीय उपमुखिया अनीता देवी के मुताबिक, बड़ा केंदुआ से मूर्ति विसर्जन के लिए निकला ट्रैक्टर नहर के पास अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से जेलर साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, ट्रैक्टर में डीजे लगे होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
गोड्डा में ट्रैक्टर पलटा, बच्चे की मौत:मूर्ति विसर्जन के दौरान नहर के पास हुआ हादसा, ट्रैक्टर के नीचे दबने से गई जान
