पूर्णिया में गोलीकांड के गवाह को डराने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों को मिलाकर 3 लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज पुलिस की निगरानी में पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस जांच-पड़ताल जुट गई है। मामला के.हाट थाना क्षेत्र के गिरजा चौक इलाके की है। जहां दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बीच चौराहे पर ही जमकर मारपीट हो गई। स्थानीय लोगों की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। घायलों में पहले पक्ष से मधुबनी धोबिया टोला निवासी पवन राय के बेटा शुभम कुमार (38) हैं और दूसरे पक्ष के कुमार गौरव और राम मोहन शामिल हैं। कुमार गौरव और राम मोहन फायरिंग और हाफ मर्डर के मामले में जेल की सजा काट चुके हैं। दो साल पहले गोलीकांड में तीन को लगी थी बुलेट घायल शुभम कुमार ने बताया कि बीते 2 साल पहले गोली कांड की घटना हुई थी। उसमें सागर कुमार सहित 3 लोगों का गोली लगी थी। उस समय तत्कालीन मधुबनी टीओपी पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद शुभम कुमार और पुलक राय को गोलीकांड का गवाह बनाया था। केस की गवाही बीते 8 जनवरी को होने वाली थी। अब 27 जनवरी को गवाही के लिए जाना था। लौटने के दौरान कोर्ट कैंपस में ही राम मोहन राय ने गवाही न देने की चेतावनी दी थी। आज वे गिरजा चौक स्थित मिठ्ठू गैरेज में गाड़ी बनाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कुमार गौरव और राम मोहन राय वहां पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी दूसरे पक्ष के राम मोहन राय का कहना है कि हम दोनों चाचा-भतीजा पहले ही गैरेज में मौजूद थे। शुभम वहां पहुंचा और मारपीट करने लगा। जिससे दोनों चाचा-भतीजा घायल हो गए। दोनों के बीच मारपीट होता देख लोगों की भीड़ मौके पर जुटी। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मारपीट को शांत कराया गया और घटना की जानकारी के.हाट थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस की निगरानी में तीनों का इलाज चल रहा है। के.हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि दोनों की आपसी लड़ाई को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्ष को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई का जाएगी।
