Drishyamindia

गोली के जखिरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:बालू माफियाओं के लिए UP से आ रही थी गोली, बालूघाट पर वर्चस्व फैलाना था मकसद

Advertisement

भोजपुर पुलिस ने बालू माफियाओं को सप्लाई करने के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर से लाए जा रहे गोलियों के जखीरा को गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले हथियार तस्कर समेत 2 लोगों को धर दबोचा है। पकड़ा गया तस्कर जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के सबाभन चौहान का धूरा निवासी लल्लू चौहान का मंजीत चौहान और सारण जिले के छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लवकुशपुर गांव निवासी कृष्ण मुरारी के बेटे दुर्गेश कुमार शामिल है। पुलिस ने तस्करों के पास से 154 जिंदा कारतूस दो मोबाइल और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है। दोनों की गिरफ्तारी आरा स्टेशन के पंचमुखी मंदिर से हो सकी है। इसकी जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है। सपा राज ने बताया कि भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से मनजीत नामक एक व्यक्ति भारी मात्रा में कारतूस लेकर आरा रेलवे स्टेशन पर किसी व्यक्ति को सप्लाई करने के लिए आ रहा है। इसके बाद SDPO-2 रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें नवादा थानाध्यक्ष और सशस्त्र बल शामिल थे। एसपी राज ने आगे बताया कि एक व्यक्ति आरा स्टेशन से तेजी से काला रंग का पिट्ठू बैग लेकर बाहर निकला। पूर्वी गेट के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार दुर्गेश आया और वह गाड़ी बैग लिए हुए मंजीत के पास रुका। इसके बाद बैग लिया हुआ मंजीत पल्सर मोटरसाइकिल पर बैठकर पंचमुखी मंदिर की ओर तेजी से निकलने लगा। इसके बाद गठित टीम द्वारा दोनों तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया गया। इसके बाद पिंटू बाग के तलाशी लेने के दौरान 154 पीस जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इस संबंध में नवादा थाना कांड संख्या 749/24 धारा संख्या 25 (1–बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। एसपी राज ने बताया कि तस्करों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह कारतूस बालू माफियाओं को बालू घाट पर वर्चस्व फैलाने के लिए सारण के रहने दुर्गेश को सप्लाई किया जा रहा है। कई बालू माफियाओं समेत अन्य लोगों का नाम सामने आया है। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े