बेतिया में 21 सितंबर को ग्रामीण बैंक बेलसंडी के सहायक शाखा प्रबंधक पंकज कुमार को गोली मारकर बाइक, बैग और मोबाइल लूटने मामले में अपराधियों की निशानदेही पर पिस्टल, दो देसी कट्टा और 20 कारतूस बरामद किया गया है। एसपी डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि मामले में बैंक कर्मी के बयान पर मटियरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नरकटियागंज जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 25 सितंबर को घटना में शामिल लक्षनौता निवासी मो साहेब मियां को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उससे पूछताछ कर जेल भेज दिया गया था। वहीं घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। हालांकि पुलिस दबिश के कारण एक अक्टूबर को अजीम अंसारी और सरफुलाह अंसारी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने अजीम अंसारी और सरफुलाह अंसारी को डिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। इनकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो देसी कट्टा और 20 कारतूस बरामद किया गया है।
