Drishyamindia

चलती ट्रेन में महिला टीचर से छीना मोबाइल:बिहटा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने बदमाश को पकड़ा, जमकर की पिटाई

Advertisement

पटना से सटे बिहटा रेलवे स्टेशन पर झपट्टा मार गिरोह के सदस्य ने चलती ट्रेन में महिला टीचर से मोबाइल छीन लिया। भागने के दौरान यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। फिर रेल पुलिस के हवाले कर दिया। पुनाइचाक निवासी शिक्षिका पूनम कुमारी ने बताया कि मेरी पोस्टिंग भोजपुर स्थित शाहपुर मध्य विद्यालय में है। प्रतिदन पटना से ट्रेन से ड्यूटी करने जाती हूं। सोमवार को पटना जंक्शन से पैसेंजर ट्रेन से ड्यूटी जा रही थी। इस बीच बिहटा स्टेशन पर एक अज्ञात युवक मेरे पास पहुंचा और मोबाइल छीनकर भागने लगा। शोर मचाने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। इतने में गाड़ी आगे बढ़ गई। बाद में आरा से दूसरी ट्रेन पकड़कर फिर बिहटा पहुंची। उसके बाद लिखित शिकायत दर्ज कराई। केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है वहीं, जीआरपी थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है। उसके आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षिका का मोबाइल भी बरामद हो गया है। केस दर्ज कर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े