Drishyamindia

चार साल से फरार बदमाश में झारखंड में किया सरेंडर:नवादा में लूटकांड मामले में था नामजद, कोर्ट ने कुर्की कार्रवाई का दिया था आदेश

Advertisement

नवादा के पकरीबरावां लूटकांड में चार साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी उदय यादव ने पुलिस के दबाव में झारखंड के हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। उदय यादव जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के लोहसियानी गांव का निवासी है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें न्यायालय के कुर्की-जब्ती आदेश के तहत पुलिस ने उदय यादव और बबलू यादव के घरों पर कार्रवाई शुरू की। पकरीबरावां पुलिस जब लोहसियानी गांव में कुर्की के लिए पहुंची, तो बबलू यादव के घर का सारा सामान कुर्क कर लिया गया। इसी दौरान उदय यादव के परिवार ने कुर्की रोकने की अपील की और बताया कि वह गिद्दी थाना में आत्मसमर्पण करने वाला है। कुछ देर बाद उदय ने गिद्दी थाना में सरेंडर कर दिया।​​​​​​​ पकरीबरावां थाना के प्रभारी अजय कुमार हजारीबाग पहुंचे और उदय यादव को विधिवत गिरफ्तार कर नवादा लाए। पुलिस दबिश के कारण किया सरेंडर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस दबिश के कारण अपराधी को आत्मसमर्पण करना पड़ा, जो न्यायालय के आदेश के तहत की गई कार्रवाई का परिणाम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े