नवादा के पकरीबरावां लूटकांड में चार साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी उदय यादव ने पुलिस के दबाव में झारखंड के हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। उदय यादव जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के लोहसियानी गांव का निवासी है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें न्यायालय के कुर्की-जब्ती आदेश के तहत पुलिस ने उदय यादव और बबलू यादव के घरों पर कार्रवाई शुरू की। पकरीबरावां पुलिस जब लोहसियानी गांव में कुर्की के लिए पहुंची, तो बबलू यादव के घर का सारा सामान कुर्क कर लिया गया। इसी दौरान उदय यादव के परिवार ने कुर्की रोकने की अपील की और बताया कि वह गिद्दी थाना में आत्मसमर्पण करने वाला है। कुछ देर बाद उदय ने गिद्दी थाना में सरेंडर कर दिया। पकरीबरावां थाना के प्रभारी अजय कुमार हजारीबाग पहुंचे और उदय यादव को विधिवत गिरफ्तार कर नवादा लाए। पुलिस दबिश के कारण किया सरेंडर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस दबिश के कारण अपराधी को आत्मसमर्पण करना पड़ा, जो न्यायालय के आदेश के तहत की गई कार्रवाई का परिणाम है।
