कैमूर में डायल 102 एंबुलेंस चालकों का चार सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज शनिवार से शुरू हो गया हैं। सभी सदर एंबुलेंस चालक अस्पताल भभुआ में धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि हम लोगों की मांग हैं की जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जिसमें चार माह का बकाया वेतन ,पीएफ और ईएसआईसी खाते में जमा करना होगा। नई कंपनी में हम लोगों का समायोजन करना होगा । मृत ईएमटी के परिजनों को उनका काटे गए 3 माह का वेतन देना होगा। चार महीने से नहीं मिला वेतन एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गणेश कुमार पांडे और प्रदेश सचिव ऋषि मुनि राम ने बताया कि पीडीपीएल कंपनी के तहत काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन पिछले चार महीने से बकाया है। पहले भी सिविल सर्जन ने दशहरा से पहले वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ। इससे पहले भी पुरानी कंपनी छह महीने का वेतन नहीं देकर भाग गई थी। अब नई कंपनी के आने से कर्मचारियों को चिंता है कि उन्हें बकाया वेतन मिलेगा या नहीं और नई कंपनी उन्हें काम पर रखेगी या नहीं।वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के परिवार आर्थिक संकट में हैं, और बच्चों की स्कूल फीस न भरने के कारण नाम काटा जा रहा है। अगर जल्द मांगें नहीं मानी गईं, तो वे भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं।
