किशनगंज में जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स की ओर से गट्टानी परिसर तेघरिया में एक निशुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन शाम को हुआ। इसमें अपने-अपने विभागों में आरव अग्रवाल और धानी अग्रवाल ने बाजी मारी है। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने किया है। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव और चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने जानकारी दी। सारे प्रतिभागियों को दो विभागों में विभाजित कर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। बालिका विभाग में वर्षिका चितलंगीया, अनाया अग्रवाल, भूमि मुंद्रा, राजवी गुप्ता, दिवा सोमानी, इशिका अग्रवाल और वंशिका अग्रवाल ने दूसरे से 8वें स्थान पर काबिज हुए है। जबकि बालक विभाग में अगले स्थानों पर रणवीर रमेश, शिवांश शेखर, सभ्य अग्रवाल और वंश शर्मा रहे। इन सारे विजेताओं सहित शेष प्रतिभागियों को भी पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी प्रदान कर इनका उत्साह वर्धन किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत करने में संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक मंडल, अभिभावक गौतम सोमानी, स्नेहा चितलांगिया और अन्य ने अपना-अपना हाथ बटाया। व्यवस्था संभालने में कार्यक्रम के संयोजक कर्मकार के साथ-साथ संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, सहायक सचिव रौनक कुमार और अन्य ने अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
