Drishyamindia

चोरी का आरोप लगाकर युवक की पिटाई, घायल:गोपालगंज में करेंट का भी दिया शॉर्ट, मामला दर्ज

Advertisement

गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बनरहां गांव निवासी एक युवक पर रुपए की चोरी करने का आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी। वही पिटाई से जख्मी युवक को पास के ही झाड़ी में फेंक दिया गया। घटना के बाद डायल 112 की टीम ने युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के भाई ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घायल युवक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के बनरहां गांव निवासी सुभान मियां के बेटे अख्तर अंसारी के रूप में की गई। दरअसल पीड़ित युवक के भाई इमामुदिन अंसारी ने स्थानीय थाना में बताया है की कटेया थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव के रहने वाले कृष्णा तिवारी ने उसके छोटे भाई को सोहनरिया बाजार से पकड़ा और घर ले जाकर कमरे में बंद कर कर बेरहमी से मारा पीटा। इसके साथ ही उसको बिजली का शॉर्ट भी लगाया गया। इसके बाद देर रात झाड़ी में फेंक दिया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े