मुजफ्फरपुर जिले में शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाली स्प्रिट उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त की है। तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए चोरी के ट्रैक्टर पर ईंट के बीच में स्प्रिट के कई गैलन को छिपा रखा था। कई प्रखंड में सप्लाई की प्लानिंग थी। दरसल, बेगूसराय मुजफ्फरपुर के उत्पाद विभाग की टीम ने मनियारी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर एक ट्रैक्टर को पकड़ा। ईंट के बीच 35 लीटर का 34 गैलन स्प्रिट बरामदा किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहमद शमशाद और मानी शंकर कुमार के रूप में हुई है। जिसके पूछताछ के आधार पर टीम ने कई शराब कारोबारी की पहचान की है। जांच के लिए पटना भेजी जाएगी खेप उत्पाद सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि समस्तीपुर पर के रस्ते बेगूसराय से बड़ी मात्रा स्प्रिट लाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद मनियारी थाना के टोल प्लाजा के समीप घेर कर पकड़ा। करीब 1190 लीटर स्प्रिट मिला है। जिससे शराब बनाई जा सकती है। स्प्रिट जांच के लिए पटना भेज जा रहा है।
