छोटे स्टेशन और हॉल्ट से सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं मिलेंगी। यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ठंड दिनों में ओस से राहत के लिए शेड, पानी के लिए नल, अच्छी लाइट के लिए एलईडी, खाने-पीने के लिए स्टॉल और रेल लाइन पार करने के लिए एफओबी का निर्माण किया जाएगा। जहां पर पहले से इनकी सुविधा है, उसे बेहतर किया जाएगा। जहां पर नहीं है, उस स्टेशन और हॉल्ट पर सुविधा बढ़ाई जाएगी। इतना ही नहीं सी ग्रेड और डी ग्रेड के स्टेशनों पर अच्छी लाइट के लिए एलईडी लगेगा। शाम होते हुए प्लेटफॉर्म दूधिया रोशनी से नहा जाएगा। दानापुर रेल मंडल के अधिकारी के अनुसार, फुलवारीशरीफ, परसा, पुनपुन, नेउरा, सचिवालय हॉल्ट, महुली हॉल्ट, पोटही हॉल्ट सहित रेल मंडल में आने वाले करीब 150 स्टेशन और हॉल्ट पर बेहतर सुविधा बहाल करने के लिए सर्वे किया जाएगा। इसके लिए सभी छोटे स्टेशन और हॉल्ट पर अधिकारी जाकर सर्वे कर रहे हैं। आने-जाने वाले यात्रियों को मूलभूत सुविधा दी जाएगी। दूसरी आेर, बिहटा, फतुहा, गुलजारबाग, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमनिया, बड़हिया, इस्लामपुर, एकंगरसराय, गिद्धौर, जहानाबाद कोर्ट, खुसरूपुर, मानपुर, रघुनाथपुर, तारेगना सहित अन्य सी ग्रेड में आने वाले स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाई जाएगी। एफओबी नहीं होने की सूरत में वहां एफओबी का निर्माण किया जाएगा। टॉयलेट, नल, चेयर सहित अन्य सुविधा को देखकर फिर से मरम्मत कराई जाएगी। जंक्शन की तरह जगमग होंगे छोटे-छोटे स्टेशन स्टेशनों पर स्थायी रूप से बिजली कनेक्शन लिया जाएगा। जहां पर लाइट नहीं है, वैसी जगहों पर कनेक्शन लेकर तार की देख-रेख की जिम्मेवारी तय की जाएगी। बिजली से संबंधित सारी सुविधा दुरुस्त किया जाएगा। कोई भी स्टेशन और हॉल्ट अंधेरे में नहीं रहेगा। जहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं है, उस जगह पर सौर उर्जा से एलईडी बल्ब जलेगा। सभी स्टेशनों पर बड़े एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे। इन स्टेशनों पर भी बढ़ेगी सुविधा : अथमलगोला, बनाही, बंकाघाट, बंसीपुर, बरुना, बेला, भदौरा, चाकंद, चौसा, धीना, गहमर, हिलसा, करौटा, कारीसात, काशीचक, कुचमन, कुल्हड़िया, मखदुमपुर, मनकठा, मोरे, नदौल, नालंदा, राजेंद्र पुल, रामपुर डुमरा, सकलडीहा, सिरारी, टेहटा, तिलैया, ट्विनिंगगंज, वजीरगंज, वेना, बाघी बरडीहा, दनियावां, गरसंडा, हरदासबीघा, जमुआवां, करजारा, कोईलवार, सदीसोपुर सहित अन्य छोटे स्टेशनों पर सुविधा बढ़ाई जाएगी।
