जमशेदपुर | जेएनएसी कार्यालय सभागार में प्रमाण पत्र के लिए मोबाइल एप से आवेदन व बनाने को लेकर गुरुवार को पदाधिकारियों-कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदीप्त राज ने कहा- जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अॉनलाइन आवेदन व अॉनलाइन रिपोर्ट देना अनिवार्य है। इसके लिए प्रगणकों को नियमों के बारे में अवगत कराया। सभी प्रगणकों की जिम्मेदारी है कि समय पर अॉनलाइन रिपोर्ट अपलोड करें। जनगणना कार्य निदेशालय (झारखंड) की उप निदेशक पर्णलेखा दासगुप्ता, विवेक कुमार, वीरेंद्र गुप्ता ने प्रगणकों को हर हाल में मोबाइल एप पर ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए निबंधन दर्ज करने का निर्देश दिया।
Post Views: 7