Drishyamindia

जमीन विवाद में हॉस्टल पर जड़ा ताला, 180 छात्राएं फंसीं

Advertisement

थड़पखना के तारा बाबू लेन में जमीन के मालिकाना हक को लेकर सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक पक्ष ने मां सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। फिर दरवाजे को वेल्डिंग कर जोड़ दिया। इससे वहां रह रहीं 180 छात्राएं फंस गई। काफी देर बाद उन्हें पिछले गेट से निकाला गया। हालांकि देर शाम हॉस्टल संचालक ने ताला तोड़कर गेट खोल दिया। थड़पखना के तारा बाबू लेन में जमीन के मालिकाना हक को लेकर सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक पक्ष ने मां सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। फिर दरवाजे को वेल्डिंग कर जोड़ दिया। इससे वहां रह रहीं 180 छात्राएं फंस गई। काफी देर बाद उन्हें पिछले गेट से निकाला गया। हालांकि देर शाम हॉस्टल संचालक ने ताला तोड़कर गेट खोल दिया। यह हॉस्टल अजय सिंह चला रहे हैं। जबकि लाली कच्छप इस जमीन पर अपना दावा बताती हैं। सोमवार सुबह जब छात्राएं हॉस्टल से बाहर जाने लगीं तो गेट बंद मिला। पड़ोसियों से खोलने को कहा तो पता चला कि गेट को वेल्डिंग कर जोड़ दिया गया है। छात्राओं ने तुरंत हॉस्टल संचालक को इसकी सूचना दी। अजय सिंह ने लोअर बाजार पुलिस को जानकारी देते हुए ताला तोड़ने का आग्रह किया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ताला तोड़ने से इनकार कर दिया। थानेदार दयानंद कुमार ने एसडीओ को पूरे हालात से अवगत कराया। इसके बाद सीओ को घटनास्थल पर भेजा गया। सीओ ने दोनों पक्षों से बातचीत की कोशिश की, लेकिन लाली कच्छप ने बातचीत करने से इनकार कर दिया। इसके बाद छात्राओं को पीछे के गेट से आने-जाने का रास्ता दिया गया, जिसका हॉस्टल संचालक खुद इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुई है। देर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। वैकल्पिक रास्ता था, इसलिए ताला नहीं तोड़ा
ताले के साथ गेट को वेल्डिंग कर जोड़ दिया, शाम में तोड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े